लंदन में 13 से 15 अक्टूबर 2023 तक आयोजित भारत- यूरोप हिंदी महोत्सव में रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे जी को साहित्य, संस्कृति ,शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रमेश चंद्र पोखरियाल 'निशंक', ब्रिटेन के सांसद श्री वीरेंद्र शर्मा ,भारतीय दूतावास के समन्वय मंत्री श्री दीपक चौधरी ने ब्रिटेन एवं अनेक देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदान किया । इस अवसर पर श्री चौबे जी के संपादन में प्रकाशित पुस्तक 'समकालीन प्रवासी साहित्य' का लोकार्पण भी अतिथियों ने किया ।डॉ. जवाहर कर्णावट ने श्री संतोष चौबे की वृहत रचनात्मक उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार सुश्री अनामिका, उप्साला विश्वविद्यालय के प्रो. हाइंस वरनर वेसलर तथा श्रीमती रेखा सेठी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन यूके हिंदी समिति के संस्थापक श्री पद्मेश गुप्त ने किया। इस अवसर पर वातायन की संस्थापक अध्यक्ष दिव्या माथुर, वैश्विक हिंदी परिवार के अध्यक्ष श्री अनिल जोशी एवं ब्रिटेन के अनेक गणमान्य महानुभावों की उपस्थित रही।